हरिद्वार। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने सोमवार को रोशनाबाद स्थित जिला कार्यालय परिसर में बनाए गए EVM-VVPAT वेयरहाउस का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था की बारीकी से जांच की। निरीक्षण के समय विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में वेयरहाउस रूम की सील खोली गई और मशीनों की स्थिति व सुरक्षा का जायजा लिया गया।
निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गईं। निरीक्षण पूरा होने के बाद वेयरहाउस को पुनः राजनीतिक दलों की निगरानी में सील कर दिया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष का भी निरीक्षण किया और सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की। उन्होंने सुरक्षा में तैनात कर्मियों को निर्देश दिए कि EVM और VVPAT मशीनों की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए। सभी कार्मिकों को अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, कांग्रेस प्रतिनिधि संतोष कुमार, सीपीआई (एम) से राजीव गर्ग, आईएनसी के चंद्र पाल सिंह, बसपा जिलाध्यक्ष अनिल चौधरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष बिंदर पाल, सहायक प्रभारी तुलसीराम मौर्य, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अरुणेश पैन्यूली, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी देवेंद्र अधिकारी, सुरक्षा अधिकारी इंद्रजीत प्रसाद सहित अन्य अधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद रहे।