रात में सफाई का निरीक्षण, दिन में 11 सड़कों का शिलान्यास

काशीपुर महापौर दीपक बाली ने विकास कार्यों की रफ्तार को नई दिशा देते हुए दिन-रात एक कर दिए हैं। बीती रात करीब 11:30 बजे वे अचानक नगर के मुख्य चौराहे पर पहुंचे और नाले-नालियों की सफाई कार्य का औचक निरीक्षण किया। सफाई व्यवस्था से संतुष्ट होकर उन्होंने पर्यावरण मित्रों की पीठ थपथपाई और उनका उत्साह बढ़ाया। यह पहला अवसर है जब बरसात से पूर्व रात के समय भी सफाई कार्य होते देखे गए।

सफाई निरीक्षण के कुछ ही घंटों बाद, दिन निकलते ही महापौर ने नगर निगम क्षेत्र में 1 करोड़ 43 लाख 51 हजार रुपये की लागत से बनने वाली 11 सड़कों का एक साथ शिलान्यास कर शहरवासियों को बड़ी सौगात दी। इस दौरान वे वार्ड नंबर 3, 4, 15, 17, 25, 28, 30, 31, 33, 37 और 40 पहुंचे, जहां लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। नागरिकों ने कहा कि इतनी तत्परता से कार्य होते उन्होंने पहले नहीं देखा था।

महापौर ने बताया कि शहर में जलभराव व जर्जर सड़कों की समस्या को बरसात से पहले ही दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनके लिए जनहित सर्वोपरि है और वे दिन-रात मेहनत कर काशीपुर को एक आदर्श नगर बनाना चाहते हैं। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान कई गणमान्य लोग और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे, जिन्होंने महापौर के प्रयासों की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *