हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में मंगलवार को आंगनबाड़ी सुपरस्टार कार्यक्रम को जिले भर में विस्तारित करने को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभागीय अधिकारियों के साथ ही आईटीसी और रिलैक्सो जैसी स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि आंगनबाड़ी सुपरस्टार कार्यक्रम के तहत बच्चों को उनकी प्रतिभा और रुचियों के अनुसार मंच दिया जा रहा है, जिससे उनमें आत्मविश्वास बढ़ा है। अब तक यह कार्यक्रम 13 आंगनबाड़ी केंद्रों पर सफलतापूर्वक चलाया गया, जिसके उत्साहजनक परिणाम सामने आए हैं। इसी को देखते हुए अब इसे जनपद स्तर पर लागू किया जाएगा।
उन्होंने निर्देश दिए कि कार्यक्रम के संचालन के लिए स्वयंसेवकों की पहचान की जाए, जो खेल-खेल में बच्चों को नई विधाओं से परिचित करा सकें। साथ