यात्रा सीजन में बिजली-पानी की व्यवस्था फेल, सरकार की छवि धूमिल कर रहे विभाग : सुनील सेठी

हरिद्वार : यात्रा सीजन के दौरान हरिद्वार में बिजली और पानी की बदहाल व्यवस्था को लेकर महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने नाराजगी जताते हुए संबंधित विभागों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि गर्मी और श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच विद्युत व जल आपूर्ति की असफलता सरकार की छवि पर भी असर डाल रही है।

सेठी ने जिलाधिकारी को शिकायत पत्र सौंपते हुए बताया कि बीते मंगलवार की रात उत्तर हरिद्वार के संत बाहुल्य क्षेत्र सहित कई इलाकों में पांच से सात घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही। इस दौरान स्थानीय जनता और श्रद्धालु दोनों ही गर्मी से परेशान होते रहे। यही स्थिति प्रतिदिन रात्रि में बनी रहती है, जिससे होटल और धर्मशाला संचालकों को यात्रियों से झगड़े तक करने पड़ते हैं। कई बार उन्हें पैसे तक लौटाने पड़ते हैं।

सेठी ने बताया कि दूध, दही जैसे कच्चे माल का व्यापार करने वालों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। विद्युत विभाग हर वर्ष भारी बजट खर्च करने के बावजूद गर्मियों में इस समस्या से राहत नहीं दिला पा रहा। वहीं, जल संस्थान द्वारा भी समुचित जल आपूर्ति नहीं की जा रही है, जिससे श्रद्धालु पानी की बोतलें महंगे दामों पर खरीदने को मजबूर हैं।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही विद्युत व जल विभाग ने व्यवस्थाएं नहीं सुधारीं तो व्यापारी वर्ग आंदोलन के लिए सड़कों पर उतरेगा।

सेठी ने कहा कि यदि कांवड़ मेला निकट भविष्य में शांतिपूर्वक सम्पन्न कराना है, तो इन दोनों विभागों के लिए यह एक बड़ी चुनौती साबित होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि रात्रि में जब जनता बिजली-पानी की किल्लत से जूझती है, तब विभागीय अधिकारी अपने मोबाइल फोन तक बंद कर लेते हैं, जिससे आमजन को और भी कठिनाई होती है।

सेठी के साथ मांग करने वालों में रवि बांगा, राकेश सिंह, अनिल कोरी, एस.एन. तिवारी, सुनील मनोचा, महेश सिंह, राजू जोशी, अनिल यादव, सोनू चौधरी और मुकेश शर्मा प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *