काशीपुर। मंगलवार को देशभक्ति और आध्यात्म के अद्भुत संगम के रूप में ‘शौर्य सम्मान यात्रा’ का भव्य आयोजन किया गया। नगर पंचायत गढ़ीनेगी स्थित हरेश्वर धाम मंदिर से शुरू हुई यह यात्रा करनपुर के ए.एन. झा इंटर कॉलेज तक गई, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यात्रा में स्वामी श्री हरि चैतन्य महाप्रभु जी खुली जीप में विराजमान होकर भक्तों को आशीर्वाद देते चले और माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया। महिलाएं, युवा और बच्चे हाथों में तिरंगा व कलश लेकर देशभक्ति के नारों के साथ आगे बढ़ते रहे। जगह-जगह सामाजिक संगठनों ने ठंडे पेय, शर्बत, फल और प्रसाद की व्यवस्था कर श्रद्धालुओं की सेवा की, जिससे भीषण गर्मी में भी उत्साह बना रहा। करनपुर के मिलाप नगर गुरुद्वारे में जब स्वामी जी ने मत्था टेका तो यह दृश्य सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश देता नजर आया। इसके बाद वे पैदल चलते हुए मुख्य कार्यक्रम स्थल ए.एन. झा इंटर कॉलेज पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। 11 व 12 जून को होने वाले दिव्य प्रवचनों में स्वामी हरि चैतन्य महाप्रभु जी आध्यात्मिक ज्ञान और भक्ति की सरिता बहाएंगे, जिससे आयोजन को और अधिक गरिमा मिलेगी। इस अवसर पर पूर्व सांसद प्रतिनिधि रवि साहनी, पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल सहित कई गणमान्य जनों की उपस्थिति ने इस आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया।