हरिद्वार,
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती विजया रहाटकर ने हरिद्वार में महिलाओं के अधिकारों की सुरक्षा, आत्मनिर्भरता और लैंगिक समानता को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन सहित कई योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं। श्रीमती रहाटकर ने कहा कि महिला आयोग का उद्देश्य केवल सुरक्षा नहीं, बल्कि महिलाओं को सम्मान और आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित करना भी है। उन्होंने कहा कि देश की महिलाएं आज जेट विमान उड़ा रही हैं और भारत की महिला पायलटों की संख्या विश्व में सबसे अधिक है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान की महिला तक पहुंचे और इसके लिए प्रचार-प्रसार को बढ़ाया जाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आयोग की अध्यक्ष का स्वागत करते हुए जिले में संचालित योजनाओं की जानकारी दी और उनके निर्देशों के अनुपालन का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे। महिलाओं ने पक्के मकान, शौचालय, उज्ज्वला गैस कनेक्शन और स्वरोजगार से हुए सामाजिक-आर्थिक बदलावों को साझा किया।