हरिद्वार
आगामी कांवड़ मेले को लेकर एसपी सिटी पंकज गैरोला ने सीसीआर में होटल, धर्मशालाओं, व्यापारिक संगठनों व सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में मेले के दौरान स्थानीय निवासियों व व्यापारियों की सुविधाओं के साथ-साथ शिवभक्तों को होने वाली दिक्कतों के समाधान पर चर्चा हुई। इस अवसर पर महानगर व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने स्थानीय नागरिकों के लिए आवागमन पास, माल लाने-ले जाने के लिए निर्धारित समय, पार्किंग व्यवस्था, और कॉलोनियों में बड़े वाहनों पर रोक की मांग उठाई।
जिला महामंत्री संजय त्रिवाल, मध्य हरिद्वार अध्यक्ष मृदुल कौशिक और ज्वालापुर अध्यक्ष पार्षद हरमिंदर विक्की ने जाम, सत्यापन, अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, और बाहरी वाहनों पर प्रतिबंध जैसे मुद्दों को उठाया। धर्मशाला एसोसिएशन अध्यक्ष महेश गौड़ व होटल एसोसिएशन अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने होटलों व धर्मशालाओं की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त फोर्स की मांग रखी।
बैठक में व्यापार मंडल के विभिन्न पदाधिकारी, पुलिस चौकी अधिकारी, ट्रैफिक व फायर सेवा के अधिकारी भी मौजूद रहे। सभी ने कांवड़ मेले को शांति और सुव्यवस्था से संपन्न कराने के लिए प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।