हरिद्वार: यात्रा सीजन के बीच हरिद्वार में बिजली और पानी की बदहाल व्यवस्था से श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने इस मुद्दे पर जिलाधिकारी से शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि लगातार हो रही विद्युत कटौती और जल आपूर्ति में गड़बड़ी से सरकार की छवि धूमिल हो रही है।
सुनील सेठी ने बताया कि बीती रात उत्तरी हरिद्वार सहित कई क्षेत्रों में 5 से 7 घंटे तक बिजली गुल रही, जिससे गर्मी से बेहाल श्रद्धालु और स्थानीय नागरिक परेशान हुए। होटल और धर्मशाला व्यवसायियों को यात्रियों की नाराजगी झेलनी पड़ी, कई बार पैसे लौटाने की नौबत आई। दूध-दही जैसे कच्चे माल का नुकसान हुआ।
उन्होंने यह भी बताया कि गर्मी के हर सीजन में भारी बजट खर्च के बावजूद बिजली की यही स्थिति रहती है, जिससे व्यापारी वर्ग में रोष है। जल संस्थान की ओर से भी समुचित पानी की सप्लाई नहीं हो रही, जिसके चलते यात्रियों को महंगे दामों पर पानी की बोतलें खरीदनी पड़ रही हैं।
सेठी ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही बिजली और जल आपूर्ति की व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई, तो व्यापार मंडल दोनों विभागों के खिलाफ सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगा।
इस मांग में उनके साथ रवि बांगा, राकेश सिंह, अनिल कोरी, एस एन तिवारी, सुनील मनोचा, महेश सिंह, राजू जोशी, अनिल यादव, सोनू चौधरी और मुकेश शर्मा शामिल रहे।