हरिद्वार। अर्द्धकुंभ और हरिद्वार के चहुंमुखी विकास कार्यों की समीक्षा बैठक शुक्रवार को मेला अधिकारी सोनिका और जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में सीसीआर सभागार में हुई। अधिकारियों ने निर्देश दिए कि पं. दीनदयाल मल्टीलेवल पार्किंग का कार्य यदि मेले तक पूरा नहीं हो सकता, तो उसे अभी शुरू न किया जाए।
सतीकुंड जैसे धार्मिक स्थलों पर कार्य करने से पहले उनके सांस्कृतिक महत्व का अध्ययन करने के निर्देश दिए गए। रोड प्लान, ट्रैफिक व्यवस्था, वेस्ट मैनेजमेंट, और कार्यों के डॉक्यूमेंटेशन पर विशेष जोर दिया गया।
बैठक में सिंचाई विभाग, नगर निगम, जल संस्थान सहित कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे और घाट निर्माण, सड़कों का पुनरोद्धार, पार्किंग और सफाई व्यवस्था पर प्रस्तुति दी गई।