हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की प्रगति की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित हुई। बैठक में चिन्हित गांवों में हुए कार्यों की समीक्षा की गई। खंड विकास अधिकारियों को बजट खर्च का विवरण उपलब्ध कराने व मासिक कार्यों की समीक्षा करने के निर्देश दिए गए। जिन गांवों की योजनाओं में बदलाव हुआ है, उन्हें जिला स्तरीय समिति में प्रस्तुत करने व शेष गांवों की कार्ययोजना शीघ्र तैयार कर अनुमोदन हेतु प्रस्तुत करने को कहा गया। बैठक में समाज कल्याण अधिकारी सहित सभी खंड विकास अधिकारी मौजूद रहे।