देहरादून। योगा डे 2025 के आयोजन को लेकर प्रदेश के मुख्य सचिव आनंद बर्धन की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में भराड़ीसैंण और हरिद्वार में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की तैयारियों की प्रगति की समीक्षा की गई।
मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि योगा डे के मुख्य आयोजन स्थल भराड़ीसैंण (गैरसैंण) और हरिद्वार में सभी तैयारियां समयबद्ध ढंग से पूरी की जाएं। उन्होंने आयोजन के नोडल विभाग आयुष विभाग, चमोली एवं हरिद्वार जिला प्रशासन सहित संबंधित विभागीय अधिकारियों को बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि आगामी 21 जून को योगा डे के अवसर पर गैरसैंण के भराड़ीसैंण में योग प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा हरिद्वार में विशेष अतिथियों/डेलिगेट्स की बैठक और गंगा आरती का आयोजन प्रस्तावित है।