चारधाम हेली सेवाएं सोमवार तक बंद, उच्चस्तरीय जांच और सख्त गाइडलाइनों के निर्देश

देहरादून। केदारनाथ में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बाद चारधाम के लिए हेली सेवाएं सोमवार तक पूरी तरह बंद रहेंगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को आपात बैठक कर यह निर्णय लिया। उन्होंने सभी हेली ऑपरेटरों व पायलटों के उच्च हिमालय उड़ान अनुभव की जांच के आदेश दिए हैं। सेवाएं अब तभी शुरू होंगी जब ऑपरेटरों के साथ बैठक कर सुरक्षा मानकों की समीक्षा होगी।

मुख्यमंत्री ने देहरादून में एक कॉमन “कमांड एवं कोऑर्डिनेशन सेंटर” की स्थापना के निर्देश दिए, जिसमें डीजीसीए, सिविल एविएशन, आपदा विभाग, यूकाडा और हेली कंपनियों के अधिकारी शामिल होंगे। साथ ही सचिव गृह की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है जो सितंबर तक मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) का प्रारूप तैयार करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य में केवल अनुभवी पायलटों को ही उच्च हिमालयी क्षेत्रों में उड़ान की अनुमति दी जाएगी। डीजीसीए की गाइडलाइनों को और सख्त कर उनका पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही मौसम पूर्वानुमान के लिए अत्याधुनिक उपकरण लगाए जाएंगे।

दुर्घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश देते हुए सीएम ने स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर पाई गई लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने रुद्रप्रयाग प्रशासन को मृतकों के पार्थिव शरीरों को सम्मानपूर्वक उनके राज्यों तक भेजने के निर्देश भी दिए।

इस बैठक में वर्चुअल माध्यम से मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, डीजीसीए महानिदेशक फैज अहमद किदवई, सचिव समीर सिन्हा, सचिव आपदा प्रबंधन विनोद सुमन, युकाडा सीईओ सोनिका सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *