हरिद्वार। जनपद की ग्राम उदलहेड़ी निवासी बबली ने ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना की मदद से प्रोविजन स्टोर खोलकर आत्मनिर्भरता की मिसाल पेश की है। पहले एक साधारण गृहिणी रहीं बबली ने शिव स्वयं सहायता समूह से जुड़कर 3 लाख रुपये की लागत से स्टोर की शुरुआत की। इसमें 75,000 रुपये की सहायता रीप परियोजना से, उतना ही अंशदान स्वयं और 1.5 लाख रुपये बैंक ऋण से प्राप्त हुआ। अब बबली हर माह 15,000 से 20,000 रुपये की आय अर्जित कर रही हैं। रीप परियोजना ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभा रही है।