हरिद्वार। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने डाम कोठी हरिद्वार पहुंचकर कांवड़ यात्रा, आगामी कुम्भ मेला और जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा टिहरी में किए गए नवाचारों की सराहना की और हरिद्वार में भी इसी तरह के कार्यों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।
राज्यपाल ने कांवड़ यात्रा को प्रोफेशनल ढंग से संचालित करने, श्रद्धालुओं की आस्था को फोटो-वीडियो के माध्यम से दर्ज करने और यात्रा की महत्ता पर जोर देने की बात कही। उन्होंने प्रयागराज कुम्भ में एसडीआरएफ की कार्यशैली को आदर्श मानते हुए उनके अनुभव साझा करने को कहा।
उन्होंने हरिद्वार को धार्मिक और आर्थिक केंद्र के रूप में विकसित करने, आंगनबाड़ी सुपरस्टार पहल की सराहना करने के साथ-साथ साइबर अपराध से बचाव के लिए जनता को जागरूक करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में सीडीओ आकांक्षा कोण्डे, एसपी जितेन्द्र मेहरा, सीएमओ डॉ. आरके सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।