देहरादून। मुख्य सचिव आनंद बर्धन की अध्यक्षता में उत्तराखंड सिविल एविएशन की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में देहरादून व पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की प्रगति पर चर्चा की गई। मुख्य सचिव ने दोनों जिलाधिकारियों को कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। पिथौरागढ़ एयरपोर्ट के संचालन के लिए नियमित ऑपरेशनल स्ट्रक्चर प्लान तैयार करने व टनल की क्षमता की जांच आईआईटी रुड़की से कराने के निर्देश दिए। महानिदेशक युकाडा को एयर कनेक्टिविटी से जुड़ी योजनाओं का विस्तृत विवरण अगली बैठक में प्रस्तुत करने को कहा गया। बैठक में सचिव एविएशन सचिन कुर्वे, महानिदेशक युकाडा सोनिका सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।