काशीपुर। वरिष्ठ अधिकारियों की अनदेखी के चलते काशीपुर में आबकारी विभाग का कार्यालय सभी नियम-कायदों को ताक पर रखकर शहर की एक रिहायशी पॉश कॉलोनी में चल रहा है, जबकि यहाँ तैनात आबकारी निरीक्षक अपने मूल कर्तव्यों को दरकिनार कर लोगों को अपने शाही ठाठ-बाट की हनक दिखाने में लगे हैं।
सर्वविदित है कि कोई भी सरकारी कार्यालय ऐसी जगह पर बनाया जाता है, जो आम जनता की पहुँच में हो, ताकि लोग आसानी से अपनी शिकायत एवं फरियाद कर सकें। परंतु काशीपुर में आबकारी विभाग का कार्यालय लंबे समय से जसपुर खुर्द स्थित एक रिहायशी पॉश कॉलोनी में चल रहा है। आश्चर्य की बात तो यह है कि इस कार्यालय पर विभागीय बोर्ड तक नहीं लगा हुआ है, जिस कारण पहले तो आम नागरिकों को यह कार्यालय मिल नहीं पाता। किसी तरह पता चल भी जाए तो गेट पर बैठे गार्ड आम लोगों को कार्यालय तक पहुँचने नहीं देते, क्योंकि कॉलोनी से बाहर के लोगों का बेवजह अंदर आना मना है।
पूर्व में आबकारी विभाग का यह कार्यालय टांडा तिराहे पर था, जहाँ लोग आसानी से पहुँच सकते थे, परंतु इस बिल्डिंग के जर्जर होने के बाद यह कार्यालय वहाँ से स्थानांतरित कर दिया गया।