काशीपुर। काशीपुर कोतवाली पुलिस ने खेतों से मोटरें चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 13 चोरी की मोटरें बरामद की गई हैं। बाजार में जिनकी अनुमानित कीमत डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार, विगत 12 जून को मलकीत सिंह निवासी जुडका नंबर एक, कुण्डेश्वरी ने अपने खेत से मोटर चोरी होने की तहरीर कोतवाली में दी थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 303(2) BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया था।
पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए मुखबिर की सूचना पर संदिग्धों की पहचान की। पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गोविंदपुर कुण्डेश्वरी निवासी गुरजीत सिंह उर्फ गित्तू (38) और भजन सिंह (36) ने जुर्म कबूल कर लिया। जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने विभिन्न कंपनियों और रंगों की 13 पानी की मोटरें बरामद कीं, जिनमें से दो मोटरें दर्ज मुकदमे से संबंधित हैं, जबकि अन्य 11 मोटरों की तस्दीक की जा रही है।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे दिन में सुनसान खेतों की रेकी कर अंधेरा होते ही मोटरें चोरी करते थे। चोरी की गई मोटरों को जंगल में छिपा कर बाद में अच्छे दामों में बेच देते थे। चोरी का समय वे आमतौर पर रात आठ से ग्यारह बजे के बीच चुनते थे।
पुलिस ने बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर मुकदमे में धारा 3(5)/317(2) BNS की बढ़ोतरी की है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।आरोपियों को गिरफ्तार करने वालों में प्रभारी निरीक्षक अमर चंद शर्मा, उपनिरीक्षक संतोष देवरानी, उपनिरीक्षक देवेंद्र सामंत व कांस्टेबल जगदीश पपनै, किशोर फर्त्याल और वीरेंद्र बिष्ट शामिल रहे।