काशीपुर। ब्लॉक परिसर में 18 से 20 जून तक क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय देहरादून द्वारा तीन दिवसीय मोबाइल वैन कैंप लगाया जा रहा है। कैंप में प्रतिदिन 50 ऑनलाइन स्लॉट उपलब्ध रहेंगे। पहले दिन 45 स्लॉट बुक हो चुके हैं। शिविर में केवल नए पासपोर्ट आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। तत्काल, पीसीसी और ऑन होल्ड केस नहीं लिए जाएंगे। इच्छुक आवेदक www.services1.passportindia.gov.in पर ₹1500 शुल्क जमा कर अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं। निर्धारित दिन और समय पर मूल दस्तावेजों व स्वप्रमाणित प्रतियों सहित उपस्थित होना अनिवार्य है।