काशीपुर। सोमवार की देर रात को समाजसेवी रवि पपने पर हुए जानलेवा हमले को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कहा कि “मैं इस कायरतापूर्ण हमले की भरसक निंदा करता हूँ। पिछले लंबे समय से क्षेत्र में ऐसी घटनाओं पर लगाम लगी थी, लेकिन अब फिर से अपराध सिर उठाने लगा है।”
उन्होंने कहा कि “मेरे कार्यकाल के दौरान मैंने कभी भी किसी अपराधी के सिर पर राजनीतिक हाथ नहीं रखा। पुलिस प्रशासन का सहयोग हमेशा कानून व्यवस्था बनाए रखने में रहा है।”
उन्होंने कहा कि “पुलिस प्रशासन को किसी भी प्रकार के राजनीतिक दबाव से दूर रहकर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। रवि पपने पर जो हमला हुआ, वह अत्यंत निंदनीय है। पुलिस को चाहिए कि हमलावरों को तत्काल गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाए, अन्यथा काशीपुर एक बार फिर ‘गुंडा राज’ की गिरफ्त में आ जाएगा।”