हरिद्वार। छनमन कैप चैरिटेबल ट्रस्ट के सफलतापूर्वक 7 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 22 जून को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस विशेष अवसर पर नव नियुक्त पदाधिकारियों को पहचान पत्र (आईडी कार्ड) प्रदान किए जाएंगे और सभी प्रांतीय एवं जनपद स्तरीय पदाधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। ट्रस्ट की ओर से बताया गया कि इस अवसर पर माटी कला बोर्ड के राज्य मंत्री का विशेष स्वागत एवं अभिनंदन किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि हरिद्वार के विधायक आदेश चौहान होंगे, जिनकी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ेगी। कार्यक्रम के उपरांत सभी अतिथियों के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई है। यह आयोजन शाम 5 बजे ट्रस्ट के मुख्य कार्यालय, S-344, शिवालिक नगर, भेल, हरिद्वार में आयोजित किया जाएगा। ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संयोजक डॉ. बबीता योगाचार्य ने सभी गणमान्यजनों से समय पर पहुंचने की अपील की है।