लापरवाही से हो रहे सीवर कार्यों पर भड़के व्यापारी नेता, कहा – अब और नहीं सहेंगे जनता का उत्पीड़न

हरिद्वार। सीवर निर्माण कार्यों में लापरवाही और अनियमितताओं को लेकर लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी की शिकायत पर सीवर विभाग की अनुरक्षण इकाई के एई संदीप कुमार ने टीम के साथ कार्यदायी संस्था के कर्मचारियों संग हरिद्वार की विभिन्न कॉलोनियों में जांच की।

सुनील सेठी ने जिला अधिकारी का आभार जताते हुए निरीक्षण टीम को स्थानीय जनता की रोजमर्रा की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि व्यवस्थाएं जल्द दुरुस्त नहीं हुईं तो कार्यदायी संस्था के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा।

पिछले कई महीनों से चल रहे सीवर कार्यों को लेकर सुनील सेठी लगातार जिलाधिकारी और मुख्य सचिव को शिकायत भेजते रहे हैं। उन्हीं शिकायतों के आधार पर गंगा परियोजना से जुड़े अधिकारी मंगलवार को सत्यम विहार, गंगा विहार, जसविंद्र इंक्लेव, श्यामलोक, गायत्री विहार, भारतमाता पुरम सहित अन्य क्षेत्रों में निरीक्षण करने पहुंचे।

स्थानीय निवासी दीपक उप्रेती (सत्यम विहार कालोनी अध्यक्ष) और हरीश साहनी ने अधिकारियों को बताया कि हल्की बारिश में भी घरों से निकलना दूभर हो जाता है। सड़कों पर गड्ढे हैं, राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं, और धूल-मिट्टी से संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है।

गंगा विहार और जसविंद्र इंक्लेव के लालजी यादव और देव माहेश्वरी ने आरोप लगाया कि टाइलें बिना समतलीकरण के लगाई जा रही हैं, पाइप बिछाने में नीचे कंक्रीट का प्रयोग नहीं हो रहा है, जिससे भविष्य में सड़कें बैठ सकती हैं। नालियां मलबे से बंद हैं, और गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है।

स्थानीय लोगों ने कहा कि कांवड़ यात्रा और बरसात का मौसम नजदीक है, ऐसे में स्थिति नहीं सुधरी तो गंभीर समस्या खड़ी हो जाएगी। अधिकारियों ने मौके पर समस्याएं सुनीं और जल्द समाधान का आश्वासन दिया।

इस मौके पर हरिमोहन भारद्वाज, लालजी यादव, मनोज कुमार, शलभ गुप्ता, कमलेश गुप्ता, गोकुल डबराल, डॉ. स्मिथ ऐरन, महेश कॉलोनी, राजू जोशी समेत अनेक कॉलोनीवासी मौजूद रहे। सभी ने कार्यों में लापरवाही को लेकर गहरा रोष जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *