हरिद्वार– मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज में आयोजित भारतीय मजदूर संघ के युवा कार्यकर्ता सम्मेलन और संघ के 70 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि ऋषिकुल में मदन मोहन मालवीय राज्य शोध संस्थान की स्थापना होगी, जहां योग, ध्यान, अध्यात्म पर शोध होगा, जिससे स्प्रिचुअल टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि भारतीय मजदूर संघ ने श्रमिकों के अधिकारों और राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाई है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि श्रमिकों के लिए केंद्र और राज्य सरकार अनेक योजनाएं चला रही हैं—जैसे ई-श्रम पोर्टल, श्रमिक बच्चों के लिए निःशुल्क तकनीकी शिक्षा, बीमा, सामाजिक सुरक्षा कार्ड और पेंशन योजनाएं।
धामी ने कहा कि सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है और 2022 से अब तक 200 से अधिक लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई हो चुकी है।
उन्होंने समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए उत्तराखंड को पहला राज्य बताया।
कार्यक्रम में विधायक प्रदीप बत्रा, आदेश चौहान, मेयर किरन जेसल समेत अनेक अधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।