मुख्यमंत्री ने दिए बांध परियोजनाओं में तेजी लाने के निर्देश

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में हुई उच्च स्तरीय बैठक में अधिकारियों को जमरानी बहुद्देशीय एवं सौंग पेयजल बांध परियोजनाओं के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने जमरानी परियोजना को तय समय जून 2029 से पहले दिसंबर 2028 तक और सौंग परियोजना को मार्च 2030 से पहले पूरा करने के निर्देश दिए। लगभग ₹3808 करोड़ की जमरानी योजना के तहत 150.6 मीटर ऊंचा बांध, 64.17 किमी नहरों का निर्माण और 117 एमएलडी पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था होगी। वहीं ₹2492 करोड़ की सौंग परियोजना में 130.6 मीटर ऊंचा बांध, 150 एमएलडी जल शोधन संयंत्र और 85 किमी जल वितरण प्रणाली बनेगी, जिससे देहरादून की 2053 तक की आबादी को पानी मिलेगा। दोनों योजनाओं के तहत झीलों को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। बैठक में प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, सचिव एस.एन. पांडेय, युगल किशोर पंत, एडीजी ए.पी. अंशुमन व अपर सचिव बंशीधर तिवारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *