सीसीआर सभागार में इंटरस्टेट समन्वय बैठक संपन्न

हरिद्वार। मुख्य सचिव आनंद वर्धन की अध्यक्षता में कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर सीसीआर सभागार में इंटरस्टेट समन्वय समिति की बैठक हुई। उत्तराखंड, यूपी, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के अधिकारी ऑनलाइन व ऑफलाइन शामिल हुए। मुख्य सचिव ने रियल टाइम कॉर्डिनेशन, तकनीक के उपयोग और सुरक्षा इनपुट साझा करने पर जोर दिया।

डीजीपी दीपम सेठ ने कहा कि अफवाहों का एकजुट होकर खंडन किया जाए और दक्ष पुलिसकर्मियों को ही दूसरे राज्यों में भेजा जाए। सचिव गृह शैलेश बगौली ने यात्रियों की सुविधा और ट्रैफिक प्लान पर विशेष ध्यान देने को कहा। डीएम मयूर दीक्षित व एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने तैयारियों की विस्तृत प्रस्तुति दी।

बैठक में निर्णय लिया गया कि कांवड़ 10 फीट से ऊंची न हो, शराब-मांस पर SOP का पालन हो, DJ संचालकों को नोटिस देकर बाउंड किया जाए, ढाबों व होटलों में सुरक्षा मानकों का पालन हो और पार्किंग की जानकारी यूपी को दी जाए। झगड़े की आशंका वाले क्षेत्रों की सूचनाएं भी साझा होंगी। यूपी-उत्तराखंड पुलिस आपस में कर्मियों की अदला-बदली भी करेगी।

बैठक में पांच राज्यों के कई उच्च अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *