हरिद्वार। कांवड़ यात्रा को सुव्यवस्थित और सुरक्षित बनाने के लिए हरिद्वार जिला प्रशासन और पुलिस मुस्तैद है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मेला क्षेत्र में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी के निर्देश पर CCR और रोड़ी बेलवाला मैदान में सफाई कराई गई। अधिकारियों को हफ्तेभर में संपूर्ण सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
बिना अनुमति लगाए गए खोखे, फड़ और ठेलियों को हटाया गया। जिलाधिकारी ने हरकी पैड़ी, पंतद्वीप, पुलों समेत पूरे मेला क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। अवैध दुकानों से श्रद्धालुओं की आवाजाही प्रभावित होने और जाम की स्थिति को देखते हुए सख्ती बरती जा रही है।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त नंदन कुमार, एसपी सिटी पंकज गैरोला, एचआरडीए सचिव मनीष सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।