पुलिस ने खोजे 311 मोबाइल, कीमत है 43 लाख से भी अधिक; इनके पीछे चिपकी है चिट

हरिद्वार। पुलिस की सर्विलांस सेल को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने गुम हुए 311 मोबाइल फोन बरामद किए। इनकी अनुमानित कीमत बाजार में 43.76 लाख से अधिक बताई गई है। बरामद मोबाइल फोन उनके स्वामियों को सौंपे गए। खोए हुए मोबाइल फोन पाकर सभी लोगों के चेहरे खिल उठे और पुलिस का आभार व्यक्त किया।

मंगलवार को पुलिस कार्यालय रोशनाबाद स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित एक प्रेसवार्ता में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अगुवाई में 300 से अधिक बरामद मोबाइल उनके वास्तविक स्वामियों को सौंपे गए। सर्विलांस सेल के पास पिछले काफी समय से फोन गुम होने की शिकायतें पहुंची थी। जिस पर सर्विलांस सेल ने इन फोन नंबरों की ट्रेकिंग शुरू की। छह महीने की मेहनत कर टीम ने 311 मोबाइल फोन बरामद किए। इन मोबाइलों को उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार, गुजरात और महाराष्ट्र राज्यों से ट्रैक कर वापस लाया गया। साल 2024 में भी पुलिस ने 668 मोबाइल फोन बरामद कर उनके स्वामियों को लौटाए थे।

इस दौरान टीम में निरीक्षक गोविंद कुमार (प्रभारी साइबर सेल), उप निरीक्षक प्रकाश चंद्र, हेड कांस्टेबल योगेश कैंथौला, अरुण कुमार, नीरज रावत, विरेंद्र सिंह पंवार, कांस्टेबल गौरव कुमार, नवीन चैहान, महिला कांस्टेबल रूपा भारती, कांस्टेबल राकेश (कोतवाली नगर) और एचसी माजिद खान (कोतवाली मंगलौर) शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *