लक्सर। लक्सर तहसील सभागार में आयोजित तहसील दिवस में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में करीब 60 शिकायतें और मांगें दर्ज की गईं। डीएम ने मौके पर कई समस्याओं का निस्तारण कराया, जबकि शेष मामलों को एक सप्ताह में सुलझाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। सबसे ज्यादा शिकायतें अतिक्रमण, जलभराव, नालों की सफाई और कब्जों से जुड़ी रहीं।
डीएम ने सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए एक माह की समयसीमा तय करते हुए विशेष टीम गठित करने के निर्देश दिए। वहीं अघोषित बिजली कटौती पर नाराजगी जताते हुए बिजली विभाग को पूर्व सूचना के बिना कटौती न करने की चेतावनी दी। तहसील परिसर में व्हीलचेयर न होने पर समाज कल्याण अधिकारी को सभी कार्यालयों में इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
तहसील दिवस में कई ग्रामीणों ने विवाह पंजीकरण में संशोधन, सूखे पेड़ हटवाने, नाले-नालियों की सफाई, तालाब और कब्रिस्तान की जमीन से अवैध कब्जे हटाने जैसी समस्याएं रखीं। एक शिकायतकर्ता की झूठी शिकायत सामने आने पर डीएम ने कड़ी चेतावनी दी।
कार्यक्रम में एसडीएम सौरभ असवाल, एसपी देहात शेखर सुयाल, सीएमओ आरके सिंह समेत कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।