हरिद्वार। साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों को देखते हुए एसपी अपराध/यातायात जितेंद्र मेहरा ने मंगलवार को IIT रुड़की में एक विशेष साइबर जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में 100 से अधिक छात्र शामिल हुए।
एसपी मेहरा ने छात्रों को फिशिंग, ऑनलाइन ठगी, डेटा लीक, पासवर्ड सुरक्षा और सोशल मीडिया पर सतर्कता अहम विषयों पर जानकारी दी। उन्होंने कहा, “डिजिटल युग में सुरक्षा की पहली शर्त है – जागरूकता। साइबर अपराधी बेहद शातिर हो चुके हैं, इसलिए हर व्यक्ति को सतर्क रहना होगा।”
कार्यक्रम में छात्रों ने उत्सुकता के साथ सवाल पूछे, जिनका समाधान मौके पर मौजूद अधिकारियों ने दिया। IIT प्रशासन ने हरिद्वार पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए ऐसे जागरूकता अभियानों को भविष्य में भी आयोजित करने की बात कही।