देहरादून। सचिवालय में मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में सचिव समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में ई-डीपीआर मॉड्यूल से डीपीआर तैयार करने, कर्मियों की सर्विस बुक डेटा अपडेट करने, ई-ऑफिस व बायोमेट्रिक उपस्थिति को 100% लागू करने के निर्देश दिए गए।
मुख्य सचिव ने कहा कि ई-डीपीआर के जरिए सभी गतिविधियां ऑनलाइन हों। यूकेपीएफएमएस के जरिए कर्मियों की सर्विस बुक अपडेट हो। चतुर्थ श्रेणी व वाहन चालकों के जीपीएफ डेटा पर भी जोर दिया गया।
उन्होंने जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए शुक्रवार सायं को निर्धारित समय बताया। वहीं, आईएएस अधिकारियों को अपनी पहली नियुक्ति के कार्यस्थलों को शीघ्र गोद लेने को कहा।
बैठक में प्रमुख सचिव आर. के. सुधांशु, सचिव शैलेश बगौली, नितेश कुमार झा, राधिका झा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।