देहरादून। मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने बुधवार को कुंभ मेला 2027 की तैयारियों को लेकर अहम बैठक की। उन्होंने सभी स्थायी और अस्थायी कार्यों को 31 अक्टूबर 2026 तक हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने विभागों से जल्द नोडल अधिकारी नामित करने और प्रमुख स्नान पर्वों पर श्रद्धालुओं की अनुमानित संख्या के अनुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा। घाटों की संख्या बढ़ाने, टेक्निकल ऑडिट और थर्ड पार्टी क्वालिटी कंट्रोल की व्यवस्था तत्काल करने के निर्देश भी दिए गए।
उन्होंने कार्यों को ए, बी, सी श्रेणियों में बांटकर प्राथमिकता तय करने और दीर्घकालिक कार्यों को समय से शुरू करने पर जोर दिया। मेला क्षेत्र में सभी अतिक्रमण हटाने और विभागों को निर्धारित स्थान आवंटित करने के निर्देश दिए गए।
हरिद्वार एसपी को 20 अगस्त 2025 तक ट्रैफिक व पार्किंग प्लान और सभी सेवा विभागों को अपनी कार्य योजना मेलाधिकारी को देने के निर्देश मिले। उत्तर प्रदेश की नहरबंदी के दौरान होने वाले कार्यों की पूर्व तैयारी के भी निर्देश दिए गए।
रानीपुर मोड़ से ज्वालापुर तक जलभराव समस्या के समाधान, फायर हाइड्रेंट की स्थापना व सड़क मरम्मत कार्यों की निगरानी के लिए क्षेत्रीय भ्रमण के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर मेलाधिकारी सोनिका ने तैयारियों का प्रस्तुतिकरण दिया। बैठक में डीजीपी दीपम सेठ सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और जिलाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।