हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सीसीआर परिसर में रूद्राक्ष का पौधा रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि माँ और प्रकृति दोनों की सेवा हमारा धर्म है, और यह अभियान पर्यावरण को जनआंदोलन बनाने की ओर सार्थक कदम है।
इसके बाद सीएम धामी ने सीसीआर के पास गंगा घाट पर स्वच्छता अभियान में भाग लेते हुए खुद झाड़ू लगाई। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत के संकल्प को साकार करने के लिए प्रदेश सरकार हर स्तर पर प्रयासरत है। उन्होंने आमजन से अपील की कि कचरा नियत स्थान पर ही डालें और स्वच्छता में भागीदार बनें।

गंगा घाट पर मुख्यमंत्री ने माँ गंगा का आचमन कर देश-प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान जब वह श्रद्धालुओं के बीच पहुँचे तो लोग उन्हें देख खुश हो गए। श्रद्धालुओं ने सीएम धामी की सादगी और विनम्रता की सराहना की और उनके साथ तस्वीरें लीं।
मुख्यमंत्री ने बाहर से आए श्रद्धालुओं से संवाद कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली, जिस पर अधिकांश ने व्यवस्थाओं को उत्तम बताया और देवभूमि की सराहना की।
