कांवड़ मेले की तैयारियों का सीएम धामी ने लिया जायजा

हरिद्वार: आगामी कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और स्वच्छता में किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि कांवड़ यात्रा एक आस्था का पर्व है, जिसमें देशभर से लाखों श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचते हैं। इसे सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह तैयार है। उन्होंने बताया कि संबंधित सभी जिलों में प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं और सुरक्षा से लेकर पार्किंग, बिजली, जल व्यवस्था और सुगम आवागमन सुनिश्चित करने के लिए कार्य किए जा रहे हैं।

धामी ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी के तहत घाटों पर ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी और एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमें तैनात रहेंगी। साथ ही अन्य केंद्रीय एजेंसियों की भी मदद ली जाएगी।

गंगा तट पर स्वच्छता कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए सीएम धामी ने श्रद्धालुओं से यात्रा के दौरान नियमों का पालन करने की अपील की। उन्होंने विशेष रूप से ध्वनि प्रदूषण से बचने और कांवड़ के आकार को निर्धारित मानकों के अनुसार रखने की सलाह दी, ताकि यात्रा में किसी को असुविधा न हो।

सावन महीने में शुरू होने वाली यह यात्रा भगवान शिव को समर्पित है और इसमें देशभर से भारी संख्या में शिवभक्त कांवड़ लेकर हरिद्वार पहुंचते हैं। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि इस बार की कांवड़ यात्रा भी मां गंगा के आशीर्वाद से पूरी श्रद्धा और व्यवस्था के साथ सम्पन्न होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *