आयुष्मान में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए टीएमयू को अवार्ड

प्रमोद कुमार

⊕गरीबों की सेहत को लेकर केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी स्कीम आयुष्मान भारत वरदान साबित हो रही है। इस योजना के प्रति तीर्थंकर महावीर हॉॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की संजीदगी अनुकरणीय है। टीएमयू के डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ की सेवाओं के प्रति जुनून, संकल्प और समर्पण रंग ला रहा है। इस गंभीरता को समय-समय पर सूबे की योगी सरकार ने माना है। डॉक्टर्स डे पर आयुष्मान में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए तीर्थंकर महावीर हॉॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर को चुना गया है। इस श्रेणी में यह अवार्ड टीएमयू की ओर से डॉ. नासिर ने साचीस की सीईओ श्रीमती संगीता सिंह से लखनऊ में प्राप्त किया है। आयुष्मान में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए यूपी के चुनिंदा निजी हॉस्पिटल्स में टीएमयू भी शुमार है। कुलाधिपति श्री सुरेश जैन बोले, यह अवार्ड मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ को समर्पित है। टीएमयू का यह हॉस्पिटल अब तक पांच हजार निर्धन मरीजों के चेहरों पर मुस्कान लौटा चुका है।

उल्लेखनीय है, आयुष्मान भारत स्कीम के तहत अति गंभीर रोगों के संग-संग जटिल सर्जरी भी होती हैं। जैसे- हदय रोग, यूरोलॉजी, न्यूरोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी, गैस्ट्रोलॉजी आदि का आयुष्मान योजना में मुफ्त इलाज होता है। इस योजना को दुनिया का सबसे बड़ा हैल्थ इंश्योरेंस माना जाता है। इसमें रोगी को एक टका भी नहीं खर्च करना होता है, बल्कि सारा खर्च सरकार उठाती है। टीएमयू हॉस्पिटल के निदेशक पीएंडडी श्री विपिन जैन कहते हैं, आयुष्मान स्कीम के तहत गरीबी रेख के नीचे जीवन-यापन कर रहे लोगों के असाध्य रोगों का इलाज संभव हो पाया है। बड़ी संख्या में लोग इससे लाभान्वित हो रहे हैं। इस स्कीम से पहले वे उम्दा इलाज से वंचित रह जाते थे। उल्लेखनीय हैं, तीर्थंकर महावीर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में वेस्ट यूपी, एनसीआर, उत्तराखंड आदि के सर्वाधिक रोगी आते हैं। उल्लेखनीय है, 2019 में इस हॉस्पिटल को आयुष्मान सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान के लिए अवार्ड मिल चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *