काशीपुर: नगर निगम क्षेत्र में तेज़ी से हो रहे विकास कार्यों के तहत महापौर दीपक बाली ने 32.48 लाख रुपये की लागत से बनने वाली पांच सड़कों का शिलान्यास किया। उन्होंने वार्ड 11, 20, 31 और 35 के विभिन्न हिस्सों में नई सड़कों की शुरुआत की।
दीपक बाली सुबह-शाम शिलान्यास और दिन में जनता दरबार में समस्याएं सुलझा रहे हैं, वहीं रात में सफाई अभियान का निरीक्षण कर रहे हैं। बारिश के मौसम को देखते हुए उन्होंने नालियों और नालों की विशेष सफाई करवाई है। सालों से बंद पड़े गैबिया नाले को भी खुलवाकर सफाई करवाई गई।