टनकपुर से कैलाश मानसरोवर यात्रा के पहले दल को मुख्यमंत्री धामी ने दिखाई हरी झंडी

टनकपुर |मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को टनकपुर स्थित पर्यटन आवास गृह से कैलाश मानसरोवर यात्रा के पहले दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने यात्रियों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया और उत्तराखंड की संस्कृति से जुड़ी स्मृति चिह्न भी भेंट किए।

सीएम धामी ने 11 राज्यों से आए श्रद्धालुओं से संवाद कर उन्हें देवभूमि उत्तराखंड में हार्दिक स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह यात्रा केवल धार्मिक नहीं, बल्कि आत्मिक और आध्यात्मिक जागरण का मार्ग है।

सीएम ने बताया कि पहले जहां यात्रा में कई दिन लगते थे, अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह सफर कुछ ही घंटों में पूरा हो रहा है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि उत्तराखंड सरकार ने यात्रा को सुरक्षित, सुगम और सुविधाजनक बनाने के लिए हर स्तर पर इंतजाम किए हैं।

स्वास्थ्य, आवास, भोजन और सुरक्षा की व्यवस्थाएं हर पड़ाव पर पुख्ता की गई हैं ताकि किसी भी श्रद्धालु को असुविधा न हो। सीएम धामी ने भोलेनाथ से सभी यात्रियों की मंगलमय और सुरक्षित यात्रा की कामना की।

श्रद्धालुओं ने चंपावतवासियों के आत्मीय व्यवहार और सरकार की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए यात्रा को अविस्मरणीय बताया।

इस मौके पर कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत, आईटीबीपी के आईजी संजय गुंजियाल, आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल, कुमाऊं मंडल विकास निगम के एमडी विनीत तोमर, डीएम चंपावत मनीष कुमार, डीएम पिथौरागढ़ विनोद गोस्वामी और एसपी अजय गणपति मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *