कांवड़ मला तैयारियों की जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

हरिद्वार। कांवड़ मेले को सुव्यवस्थित और सफलतापूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि यात्रा से पूर्व सभी व्यवस्थाएं पूर्ण रूप से दुरुस्त हों। उन्होंने मिलावटी खाद्य सामग्री पर कड़ी निगरानी, पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य, सफाई, शौचालय और ट्रैफिक व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए कि सभी दुकानों के लिए लाइसेंस अनिवार्य हों और रेट लिस्ट चस्पा की जाए। सड़क मरम्मत, जलभराव की निकासी और बैरिकेडिंग कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने को कहा गया।

पेयजल आपूर्ति निरंतर बनी रहे और जहां-जहां पानी के स्टॉल लगेंगे, वहां जल निकासी की समुचित व्यवस्था हो। विद्युत विभाग को बाधित आपूर्ति की स्थिति में तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था, विशेषकर जनरेटर, सुनिश्चित करने को कहा गया।

स्वास्थ्य विभाग को पर्याप्त एम्बुलेंस और चेकपोस्ट पर मेडिकल सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश मिले। साथ ही, यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले स्कूलों को यात्रा अवधि में बंद रखने के निर्देश भी दिए गए।

पुलिस विभाग द्वारा रूट प्लान तैयार कर सभी चेक पोस्टों पर बल तैनात किया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी तैयारियां पूर्ण हैं और अधिकारी-कर्मचारी सतर्कता से ड्यूटी देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *