मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में विद्युत उत्पादन, पारेषण और वितरण से जुड़े प्रोजेक्ट्स की समीक्षा की गई। ऊर्जा विभाग को समयबद्ध प्रोजेक्ट पूर्ण करने और उपभोक्ताओं को सस्ती व भरोसेमंद बिजली देने के निर्देश दिए गए। निदेशक मंडल में तकनीकी सदस्य की नियुक्ति और UERC के टैरिफ ऑर्डर को बैठक में प्रस्तुत करने को कहा गया।
बैठक में ट्रांसफार्मरों में वोल्टेज गुणवत्ता सुधार हेतु 76 हजार कैपेसिटर बैंक लगाने और 100 मेगावाट के बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) की स्थापना को मंजूरी मिली। सीमांत गांवों को ग्रिड आधारित विद्युत आपूर्ति से जोड़ने के निर्देश भी दिए गए।
वित्तीय संस्थानों से सस्ते ब्याज दरों पर धन उपलब्ध कराने की प्रक्रिया पर भी विचार हुआ। यूपीसीएल ने राजस्व संग्रहण, उपभोक्ता रैंकिंग और AT&C लॉस में सुधार की जानकारी दी। बैठक में प्रमुख सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।