हरिद्वार। अवैध खनन के खिलाफ जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। डीएम के निर्देश पर खनन विभाग की टीम ने भोगपुर क्षेत्र में देर रात छापेमारी कर अवैध खनन में लिप्त कई भारी वाहन मौके पर ही सीज कर दिए।
प्रशासन को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में अवैध खनन गतिविधियां चल रही हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने तत्काल जिला खान अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद विभागीय टीम ने भोगपुर क्षेत्र में छापा मारा, जिससे खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया।
छापेमारी के दौरान एक पोकलैंड मशीन, एक जेसीबी, दो 10-टायरा डंपर और दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया गया। सभी वाहन मौके पर अवैध खनन में लिप्त पाए गए।
डीएम मयूर दीक्षित ने साफ शब्दों में कहा कि अवैध खनन व भंडारण के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। शासन को राजस्व की हानि पहुंचाने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।