गांव में कराए गए विकास कार्यों के दम पर भारी मतों से चुनाव जीतूंगी: कल्पना

काशीपुर। काशीपुर विकासखंड की बहुचर्चित बरखेड़ा पांडे ग्राम सभा से प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ रहीं उच्च शिक्षित (M.A.Bed.)श्रीमती कल्पना ने दावा किया है कि कई दशकों से उनके परिवार द्वारा गांव के लिए के किए जा रहे विकास कार्यों के दम पर वह भारी मतों से विजयी होंगी ।कल्पना इसी गांव के पूर्व प्रधान शांति प्रसाद की पुत्रवधू और उदयराज सिंह की पत्नी हैं।

हमारे संवाददाता से एक मुलाकात में श्रीमती कल्पना ने बताया कि वर्ष 1996 से 2008 तक उनके ससुर शांति प्रसाद जी बरखेड़ा पांडे गांव के लगातार ग्राम प्रधान रहे। इसके बाद उप प्रधान रहते हुए उनके पास ग्राम प्रधान का चार्ज रहा। विगत पांच वर्षों से उनके देवर दिनेश कुमार गांव के प्रधान थे। इस दौरान उनके परिवार के पास न केवल गांव की बागडोर रही बल्कि गांव का सर्वांगीण विकास भी हुआ है, जिसकी ग्रामीण खुले कंठ से तारीफ करते हैं। एक सवाल के जवाब में श्रीमती कल्पना ने बताया कि विगत पांच साल के कार्यकाल के दौरान उन्होंने काशीपुर विकासखंड की अन्य ग्राम सभाओं के मुकाबले सर्वाधिक 75 लोगों को अटल आवास योजना के तहत घर बनवा कर दिए और 140 आवासों का सर्वे कराया। इसके अलावा गांव में 18 लख रुपए की लागत से दो अमृत सरोवर का निर्माण कराया और शमशान घाट के पास एक तालाब का सौंदर्य करण कराया। उन्होंने बताया कि दस हजार की आबादी वाले बरखेड़ा पांडे गांव में उन्होंने शहर की तरह सुविधाये उपलब्ध कराने का भरसक प्रयास किया जिसके तहत स्वच्छ पेयजल के लिए 17 वाटर कूलर लगवा गए। गांव की सभी टूटी-फूटी सड़कों का पुनर्निर्माण कर पथ प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त की गई। इसके लिए सभी खंभों पर लाइटों के साथ ही मुख्य चौराहों पर सात हाईमास्क लाइट लगवाई गई। गांव में साफ सफाई की व्यवस्था के लिए ग्राम पंचायत द्वारा चार कर सफाई कर्मचारी यो की अस्थाई नियुक्ति की गई जो कि रोजाना गांव की साफ सफाई करते हैं। श्रीमती कल्पना ने बताया कि इन्हीं विकास कार्यों के कारण चुनाव में उन्हें सभी वर्गों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि चुनाव जीतने के बाद वे गांव में जो विकास कार्य अधूरे रह गए हैं उन्हें प्राथमिकता के साथ पूरा करवायेंगी। महिला सशक्तिकरण और शिक्षा पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए वे भरसक प्रयास करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *