हरिद्वार। श्रावण कांवड़ मेले के दौरान हरिद्वार में दिन-प्रतिदिन बढ़ती भीड़ और मार्गों के डायवर्जन को देखते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बड़ा फैसला लिया है। जनहित में 14 जुलाई से 23 जुलाई 2025 तक जिले के सभी सरकारी-गैरसरकारी स्कूल, कॉलेज, तकनीकी संस्थान और आंगनबाड़ी केंद्रों में भौतिक कक्षाएं बंद रहेंगी।
इस अवधि में छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए ऑनलाइन शिक्षण जारी रहेगा। जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग को आदेशों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं।