काशीपुर। काशीपुर विकासखंड की बरखेड़ा पांडे ग्राम सभा से प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ रही मजबूत दावेदार श्रीमति दयारानी गांव के चहुंमुखी विकास के साथ ग्रामीणों को वह बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना चाहती हैं जो उन्हें अभी तक नहीं मिली है,उनका मानना है कि गांव की समस्याओं का समाधान गांव में ही होना चाहिए।
सेना से सेवानिवृत्ति समाजसेवी विजेंद्र सिंह “सेठी” की पत्नी श्रीमती दयारानी बरखेड़ा पांडे ग्राम सभा से प्रधान पद पर उम्मीदवार हैं और दावा करती हैं कि गांव में सभी वर्गों का उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है इसलिए उनकी जीत भी सुनिश्चित है। हमारे संवाददाता से एक मुलाकात में अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए श्रीमती दयारानी ने बताया कि गांव में सड़क, बिजली, पानी, विधवा, वृद्धा पेंशन, राशन कार्ड और शौचालय जैसी मूल समस्याओं पर ध्यान देने के अलावा महिलाओं के लिए स्वरोजगार के साधन उपलब्ध कराएंगी और लड़कियों को आत्मरक्षा के लिए प्रेरित करेंगी उन्होंने बताया कि गांव के किसी भी विवाद को गांव में ही निपटाया जाएगा और तहसील से संबंधित ग्रामीणों के सभी कार्य गांव के पंचायत घर में करवाए जाएंगे। ग्रामीणों को बेवजह तहसील के चक्कर न काटने पड़े इसके लिए तहसील के पटवारी व अन्य संबंधित अधिकारी को पंचायत घर में बुलाकर ग्रामीणों के काम करवाए जाएंगे। एक सवाल के जवाब में श्रीमती दयारानी ने बताया कि गांव में एक सुंदर पार्क का निर्माण कराया जाएगा जिसमें बच्चों के खेलने कूदने और घूमने फिरने की व्यवस्था होगी। उन्होंने कहा कि गांव में पथ प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त कर सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि गांव में शिकायत पेटीका लगाई जाएगी और समस्याओं के समाधान के लिए 15 दिन के अंतराल पर कैंप लगाए जाएंगे, जिसमें समस्याएं सुनने के अलावा कुशल चिकित्सकों को बुलाकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा। इस दौरान सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया जाएगा और लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। श्रीमती दयारानी ने लीक से हटकर एक अन्य घोषणा करते हुए कहा कि गांव के बुजुर्गों और बीमार महिलाओं के काशीपुर शहर आने जाने के लिए मुफ्त वाहन की व्यवस्था की जाएगी, यह वाहन नियमित रूप से रोजाना चलेंगे।
