हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव में मंगलवार की देर शाम सुमननगर तिराहे पर एक छोटा हाथी वाहन चालक को नशे की हालत में वाहन चलाते हुए पकड़ा। पुलिस टीम ने चालक अरुण वर्मा पुत्र राम सिंह वर्मा निवासी सलेमपुर, कोतवाली रानीपुर को मौके पर हिरासत में लेकर उसका मेडिकल परीक्षण कराया। मेडिकल में पुष्टि होने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 185 मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की और उसका वाहन सीज कर दिया। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक अर्जुन कुमार, कांस्टेबल महेन्द्र तोमर एवं कांस्टेबल बीरेन्द्र जोशी शामिल रहे।