हरिद्वार। लक्सर में सोमवार को सन्तनगर कॉलोनी स्थित एक आम के बगीचे में ट्यूबवेल के पास एक अज्ञात महिला का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव की शिनाख्त सरोज पत्नी स्व. रामपाल निवासी नई बस्ती शिवपुरी, लक्सर के रूप में की थी। मृतका की बेटी ने पुलिस को बताया कि विगत 5 जुलाई को उसकी माँ सरोज अपने उधार दिये रुपये लेने जसवीर पुत्र नकली राम के पास गई थी और फिर वापस नहीं लौटी।
मामले में मृतका सरोज के बेटे अमित कुमार ने कोतवाली लक्सर में शिकायत दर्ज कराई गई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी के निर्देश पर एसपी देहात व सीओ लक्सर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने साक्ष्य जुटाकर सीसीटीवी व कॉल डिटेल के आधार पर आरोपी जसवीर को बैरागी कैंप कनखल से गिरफ्तार किया गया, जो आत्महत्या का नाटक कर फरार होने की फिराक में था।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह शेयर बाजार में निवेश करता था और कभी-कभार ट्रेडिंग भी करता था। सरोज से उसकी जान-पहचान किसी जानने वाले के माध्यम से हुई थी। सरोज ने भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की इच्छा जताई, जिसके बाद अभियुक्त ने उससे पैसे लेकर मार्केट में निवेश किया। शुरुआत में हुए मुनाफे में से उसने सरोज को भी पैसे लौटाए।
इसके बाद सरोज ने अभियुक्त को एक लाख रुपये उधार दिए, जिसे उसने पुनः शेयर मार्केट में लगाया, लेकिन यह पैसा डूब गया। नुकसान होने पर सरोज लगातार पैसे मांग रही थी, जिससे वह परेशान था।
कुछ दिन पहले सरोज उसके गांव जाकर पैसे मांगने लगी थी, जिससे उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा पर आंच आई। बाद में सरोज लक्सर स्थित उसके घर भी कई बार पैसे मांगने पहुंची। इसी मानसिक दबाव और बदनामी की वजह से उसने सरोज को ठिकाने लगाने की योजना बनाई और अपने घर बुलाकर पैसे लौटाने के बहाने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को घर में छिपाया और सरोज का मोबाइल लेकर इधर-उधर घूमता रहा और उसके बच्चों को भ्रमित करने के लिए मैसेज करता रहा। रात के अंधेरे में शव को मोटरसाइकिल से आम के बाग में फेंक आया और हत्या के बाद स्वयं की आत्महत्या का दिखावा करने के लिए दो चिट्ठियां लिख कर साथ रख लीं। वह भेष बदलकर भागने की फिराक में था।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो आत्महत्या से संबंधित चिट्ठियां, दो मोबाइल फोन, दो सिम कार्ड, हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, मृतका का मोबाइल फोन, खून से सनी शर्ट, सरोज की चप्पल, एक एग्रीमेंट की छायाप्रति व एक स्लेटी रंग का पिट्ठू बैग बरामद किया है।
आरोपी को पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथान के नेतृत्व में उपनिरीक्षक बीरेन्द्र सिंह नेगी, नवीन चैहान, कमलकांत रतूड़ी, कर्मवीर सिंह, रंजीत नौटियाल, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार, रियाज अली, पंचम प्रकाश, मोहन खोलिया और कांस्टेबल गंगा सिंह, अजीत तोमर, ध्वजवीर सिंह, विनय थपलियाल शामिल रहे।