“हरिद्वार में गूंजा काव्य और संस्कृति का स्वर, हिन्दी सेवा समूह की भव्य गोष्ठी सम्पन्न”

हरिद्वार। हिन्दी सेवा समूह के तत्वावधान में भव्य कवि-गोष्ठी एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें साहित्यिक और सांस्कृतिक सरोकारों की झलक देखने को मिली। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व उपनिदेशक (शिक्षा) डॉ. पुष्पा रानी वर्मा ने की, जबकि डॉ. वाजश्रवा आर्य (सचिव, उत्तराखण्ड संस्कृत शिक्षा परिषद) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. अरविन्दनारायण मिश्र (असिस्टेंट प्रोफेसर, शिक्षाशास्त्र, उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय) ने शिरकत की। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. अशोक गिरि, सहसंयोजक डॉ. सुशील त्यागी तथा मंच संचालन डॉ. विजय कुमार त्यागी ने किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती और हिन्दी के महान सेवक भारतरत्न राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन के चित्रों पर माल्यार्पण और शिविजय द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुआ। रचनात्मक प्रस्तुतियों की शुरुआत अपराजिता की ओजपूर्ण कविता से हुई, जिसने श्रोताओं का मन मोह लिया। अर्चना झा ने मधुर गीत सुनाकर माहौल को भावविभोर किया। डॉ. अशोक गिरि ने अपने मुक्तकों से सामाजिक बुराइयों पर करारा प्रहार किया, वहीं डॉ. सुशील त्यागी की ‘बादल’ शीर्षक रचना ने समसामयिक संदर्भों को छूआ। डॉ. मीरा भारद्वाज की रचना शिव और गंगा को समर्पित रही, जबकि प्रशांत कौशिक ने श्रृंगार रस में भीगी प्रस्तुति से सराहना पाई।

डॉ. विजय कुमार त्यागी ने माँ सरस्वती से समूह के लिए कृपा की कामना करते हुए सुंदर कविता सुनाई, वहीं डॉ. अरविन्दनारायण मिश्र ने गंगा में फैलते प्रदूषण को लेकर चिंता जाहिर की। मुख्य अतिथि डॉ. वाजश्रवा आर्य ने हिन्दी सेवा समूह के कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए भविष्य में संयुक्त कार्यक्रम आयोजित करने का सुझाव दिया। अध्यक्षता कर रहीं डॉ. पुष्पा रानी वर्मा ने काव्य प्रस्तुतियों की समीक्षात्मक सराहना करते हुए कांवड़ यात्रा पर आधारित अपनी रचना प्रस्तुत की।

कार्यक्रम में आगामी सितम्बर माह में आयोजित होने वाले ‘हिन्दी समारोह’ की रूपरेखा पर भी चर्चा की गई। इस वर्ष समारोह में ‘हिन्दी सेवा सम्मान’, पुस्तक विमोचन तथा उत्कृष्ट हिन्दी विचार/कथन/प्रचार-वाक्य को पुरस्कृत किया जाएगा। अंत में दीपशिखा त्यागी, अनिता त्यागी, प्रमोद वर्मा, संजय भारद्वाज और प्राची ने भी अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम को सफल और यादगार बनाने में सभी प्रतिभागियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *