हरिद्वार। पुलिस लाइन रोशनाबाद में कांवड़ मेला 2025 को लेकर सुरक्षा ब्रीफिंग आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी. मुरुगेशन ने की। इसमें एडीजी इंटेलिजेंस ए.पी. अंशुमान, आईजी ट्रैफिक एन.एस. नपच्याल, आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप, डीएम मयूर दीक्षित व एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल मौजूद रहे।
ब्रीफिंग में गढ़वाल-कुमाऊं से आए पुलिस बल, पीएसी, अर्धसैनिक बल, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, जल पुलिस, फायर सर्विस सहित अन्य टीमें शामिल हुईं। मेला क्षेत्र को 16 सुपर जोन, 37 जोन और 134 सेक्टर में बाँटा गया है। इनकी जिम्मेदारी एएसपी, सीओ/इंस्पेक्टर और एसएचओ स्तर के अधिकारियों को सौंपी गई है।
कांवड़ मेले में पुलिस अधीक्षक, सहायक पुलिस अधीक्षक, 14 अपर पुलिस अधीक्षक, 28 पुलिस उपाधीक्षक, 57 निरीक्षक व थानाध्यक्ष, और 370 उप निरीक्षक एवं महिला उप निरीक्षक ड्यूटी पर रहेंगे। यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए 7 निरीक्षक यातायात, 29 टीएसआई व एएसआई ट्रैफिक पुलिस, और 70 हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल ट्रैफिक पुलिस तैनात किए गए हैं। इसके अलावा 1146 कांस्टेबल और महिला कांस्टेबल, 171 प्रशिक्षु आरक्षी, और 114 रिक्रूट आरक्षी सुरक्षा व्यवस्था में शामिल हैं। मेले में पीएसी और आईआरबी की 10 कंपनियां, 9 केंद्रीय अर्धसैनिक बल, तथा 2 एटीएस टीमें सक्रिय रहेंगी। भीड़ नियंत्रण के लिए 8 घुड़सवार पुलिस, 6 बीडीएस व डॉग स्क्वॉड, और 10 जल पुलिस, एसडीआरएफ व एनडीआरएफ टीमें भी मैदान में होंगी। आपात स्थिति से निपटने के लिए त्वरित कार्रवाई दल (क्यूआरटी) भी अलर्ट रहेगा। इसके अलावा 700 होमगार्ड, 313 पीआरडी जवान, 11 ड्रोन, 2 खोया-पाया केंद्र, 8 सीसीटीवी मॉनिटरिंग कर्मी, और 23 दमकल टीमें भी तैनात हैं।
संवेदनशील जगहों पर निगरानी रखने के लिए जेबकतरों और भिखारियों पर नजर रखने वाली स्क्वॉड बनाई गई है। इसके अलावा, दूसरे राज्यों में तैनाती के लिए 5 टीमें भेजी गई हैं और 742 विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) भी नियुक्त किए गए हैं।
सुरक्षा के लिए एसपी सिटी को मेला नोडल अधिकारी, एसपी देहात को ग्रामीण व्यवस्था और एसपी ट्रैफिक को यातायात का कार्यभार सौंपा गया है। 11 ड्रोन और सैकड़ों सीसीटीवी से निगरानी होगी।
महत्वपूर्ण निर्देश:
-
ड्यूटी दो पालियों में 12-12 घंटे की होगी।
-
कोई भी पुलिसकर्मी नशे में ड्यूटी नहीं करेगा।
-
अफवाहों से बचें, सोशल मीडिया और डीजे पर नजर रखें।
-
हरकी पैड़ी व संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता।
-
जीरो जोन में निजी वाहन प्रतिबंधित।
-
ठेली/फेरीवालों व मांस दुकानों पर रोक।
-
मिश्रित आबादी में सतर्कता, अतिक्रमण नहीं होगा।
-
पुलिसकर्मी नम्र व्यवहार व दृढ़ कार्यशैली अपनाएं।
-
कंट्रोल रूम 24 घंटे सक्रिय रहेगा।
-
रात 10 बजे तक साहसिक ड्यूटी की रिपोर्ट नगर नियंत्रण कक्ष को भेजी जाएगी।