हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया है, जिसने पारिवारिक रिश्तों को कलंकित कर दिया। शराबी पिता की रोज़-रोज़ की मारपीट और गाली-गलौज से तंग आकर बेटे ने ऐसा खौफनाक कदम उठा लिया, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। आरोपी बेटे ने गुस्से में आकर क्रिकेट बैट से अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर मां और भाई के साथ मिलकर शव को उत्तर प्रदेश स्थित अपने पैतृक गांव ले जाकर गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार कर दिया, ताकि हत्या का कोई सबूत न बचे।
पूरा मामला तब सामने आया जब 7 जुलाई को सुनील धनगर नामक व्यक्ति ने थाना सिडकुल में तहरीर देकर बताया कि शिवम और सचिन ने अपने पिता अशोक कुमार की हत्या की है और पूरे परिवार ने मिलकर साजिश के तहत शव को छिपाने की कोशिश की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की और आरोपी सचिन से जब सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने चौंकाने वाला सच कबूल कर लिया।
सचिन ने बताया कि उसके पिता अशोक कुमार शराब के आदी थे और रोज़ाना घर में मारपीट करते थे। 6 जुलाई की रात भी उन्होंने नशे में आकर अपनी पत्नी को पीटना शुरू कर दिया। जब बेटों ने बीच-बचाव किया तो अशोक ने बैट से पत्नी पर हमला करने की कोशिश की, तभी सचिन ने आपा खो दिया और बैट से पिता पर ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद परिवार ने शव को चुपचाप गांव ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया। हरिद्वार पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी सचिन को बिजनौर जनपद के राजा का ताजपुर गांव से गिरफ़्तार कर लिया है, जबकि उसकी मां और भाई फिलहाल फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है।