हरिद्वार। कांवड़ मेले के सफल आयोजन और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने शुक्रवार को हर की पैड़ी पहुंचकर मां गंगा का विधिवत पूजन किया। डीजीपी ने मां गंगा से कांवड़ मेले के सकुशल संचालन की कामना की।
गंगा पूजन के इस शुभ अवसर पर उनके साथ आईजी कानून व्यवस्था निलेश आनंद भरणे, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल समेत अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। सभी अधिकारियों ने हर की पैड़ी पर मां गंगा का आशीर्वाद लेकर मेले की तैयारियों का जायजा भी लिया।
डीजीपी सेठ ने अधिकारियों को कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए और श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया।