हरिद्वार। आश्रय गृह से गायब हुए पांच नाबालिग बच्चों में से दो बच्चों को कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने हिसार, हरियाणा से सकुशल बरामद कर लिया। बच्चों की बरामदगी के बाद उन्हें उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
विगत 6 जुलाई को खुला आश्रय गृह ज्वालापुर से पांच नाबालिग बच्चे लापता हो गए थे। प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर ने टीम बनाकर बच्चों की तलाश शुरू की। सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म और पम्पलेट्स से तलाश अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान पुलिस टीम ने बृहस्पतिवार को दो नाबालिग बच्चों ऋशु पुत्र राजू ( 15 वर्ष) व आनंद कुमार पुत्र उमेश राव (16 वर्ष), दोनों निवासी जिन्दल चौक, हिसार, हरियाणा — को हरियाणा राज्य से बरामद किया। बच्चों को सुरक्षित लाकर उनके परिजनों को सौंपा गया।