प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के कुंमाऊं प्रभारी अश्विनी छाबडा जी के निर्देशानुसार जिलाध्यक्ष सत्यवान गर्ग द्वारा जिला सचिव विक्की कुमार सौदा के संस्तुति से मनीष सपरा कों जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया ।
मनोनयन पत्र देते हुए उन्होंने यह निर्देशित किया कि जिले के समस्त पदाधिकारियों का मान सम्मान करते हुए प्रदेश अध्यक्ष नवीन चावला जी द्वारा व्यापारी हित में चलाई जा रही मुहिमों में सहयोग करेंगें।
जिलाध्यक्ष सत्यवान गर्ग जी ने घोषणा की काशीपुर जिले में महुआ खेडा कुडेश्वरी,,गढीनेकी,व्यापार क्षेत्रों में पिछड़ रहे व्यापारियों को संगठित करने हेतु जिला सचिव विक्की सौदा एंव जिलाकार्यकारिणी को निर्देशित करते हुए आदेश दिया कि शीघ्र ही इन क्षेत्रों में व्यापारियों का सदस्यता अभियान चलाकर व्यापारियों को संगठित कर का विस्तार करते हुए ,वहां चुनाव करवाकर ,वहां क्षेत्रीय कार्यकारिणी बनाई जाए।
मनीष सपरा को प्रदेशाध्यक्ष नवीन चावला,कुमाऊं मंडल प्रभारी अश्विनी छाबडा,जिलाध्यक्ष सत्यवान गर्ग, जिला सचिव विक्की सौदा, जिला महामंत्री हिमांशु अरोरा,जिला कोषाध्यक्ष पंकज टंडन,नगर अध्यक्ष प्रभात साहनी समेत नगर कार्यकारिणी के पदाधिकारियों एंव ओम प्रकाश विश्नोई, पवन टिन्नी व सैंकड़ों व्यापारियों ने बधाई प्रेषित की