काशीपुर। बांसखेड़ा खुर्द ग्राम सभा से प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ रहीं श्रीमती फराह बोरा के प्रचार अभियान में अब तेजी आ गई है, आज उन्होंने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ ग्राम बांसखेड़ी में डोर टू डोर जनसंपर्क किया, इस दौरान क्षेत्र के ग्रामीणों ने उन्हें जीत का भरोसा दिलाया।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तिथि ज्यों ज्यों नजदीक आ रही है, प्रत्याशियों का प्रचार अभियान तेज होता जा रहा है। हालांकि चुनाव चिन्ह के लिए प्रत्याशियों को अभी 18 जुलाई तक इंतजार करना पड़ेगा। ग्राम सभा बांसखेड़ा खुर्द से प्रधान पद के लिए दमदार प्रत्याशी के रूप में चुनावी समर में उतरी श्रीमती फराह बोरा का चुनाव प्रचार अभियान अब तेज हो गया है। इसी क्रम में श्रीमती बोरा आज अपने दर्जनों समर्थकों के साथ ग्राम बांसखेड़ी पहुंची और डोर टू डोर जनसंपर्क कर लोगों से वोट देने की अपील की ।इस दौरान उनके समर्थक गगनभेदी नारेबाजी कर उनका हौसला बढ़ा रहे थे। जनसंपर्क के दौरान श्रीमती फराह बोरा ने लोगों से कहा कि वह केवल वायदे करने नहीं आई है, चुनाव जीतने के बाद भी लोगों के बीच आती रहेगी और जो भी समस्याएं उनके सामने आएंगी उनका वो प्राथमिकता के साथ समाधान करने का प्रयास करेगी। इस दौरान ग्रामीणों ने भी उन्हें जीत का भरोसा दिलाया। आज के जनसंपर्क अभियान में नन्हे बोरा, श्रीमती विमला देवी, राजवती मुन्नी, रानी, राजबाला, संतोष, प्रभादेवी, पूनम, राकेश देवी, पिंकी, अशोक कुमार, प्रमोद, गौरव, नरेश, कृपाल सिंह, हीरा सिंह, बासु,जोगिंदर सिंह, पूरन और विशाल आदि दर्जनों समर्थक मौजूद थे।